जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोसकर (Toyota Kirlosakar) ने भारतीय बाजार में इटिओस (Etios) और इटिओस लीवा (Etios Liva) के नये फेसलिफ्ट वर्जन पेश किये हैं।
भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इटिओस और इटिओस लीवा कार को नये शेड में उतारा है। क्लासिक ग्रे रंग में इन्हें ट्रेंडी लुक दिया गया है।
बेहतरीन इंजन के साथ इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी बदलाव किये गये हैं।
कंपनी ने इन्हें डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में उतारा है।
टोयोटा इटिओस की शुरुआती कीमत 5.4 लाख रुपये और इटिओस लीवा की कीमत 4.4 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2013)
Add comment