शेयर मंथन में खोजें

ह्युंदई (Hyundai) : एलीट आई20 (Elite i20) कार बाजार में पेश

वाहन निर्माता कंपनी ह्युंदई (Hyundai) ने नयी हैचबैक कार बाजार में उतारी है।

दूसरी पीढ़ी की एलीट आई20 (Elite i20) कार को खास फ्लयूडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी के तहत डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एलीट आई20 के आई20 इरा (i20 Era), आई20 मैग्ना (i20 Magna), आई20 स्पोर्ट्स (i20 Sportz) और एस्टा (Asta) इन चार मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया है। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.89 लाख रुपये से 6.47 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। वहीं, इसके डीजल संस्करण की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.67 लाख रुपये के आसपास है।

कार में प्रीमियम इंटीरियर के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो युवाओं को खासा पसंद आयेगा। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वैंट्स, पूरी तरह से स्वचालित टैंपरेचर कंट्रोल और अन्य सुविधाएँ भी दी गयी हैं।(शेयर मंथन, 12 अगस्त 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"