शेयर मंथन में खोजें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सियाज (Ciaz) भारत में उतारी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सेडान (Cedan) श्रेणी में अपनी बहुप्रतीक्षित कार पेश की है।

मारुति सुजुकी ने सियाज (Ciaz) कार को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उतारा है। सियाज पेट्रोल में 1.4 लीटर और डीजल में 1.3 लीटर इंजन लगा है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपये के बीच रखी गयी है, जबकि डीजल की कीमत 8.04 से 9.8 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। 

कार में स्मार्टफोन लिंकेज, मल्टीटच डिस्प्ले, मीडिया कनेक्टिविटी, नैविगेशन, वॉयस रिक्गनिशन और प्लेबैक जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, फोर्स लिमिटर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रियर पार्किंग सेंसर्स लगे हैं।

डी़जल इंजन मॉडल में 5-स्पीड मैन्यूएल ट्रांसमिशन लगा है, जबकि पेट्रोल मॉडल में चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है। केबिन स्पेस के लिहाज से मारुति सियाज अपने सी सेगमेंट की अब तक की सबसे लंबी गाड़ी है। सियाज को होंडा सिटी (Honda City) और ह्यूंदई वर्ना (Hyndai Verna), फिएट लिनिया (Fiat Lenea) और वॉक्सवैगन वेन्टो (Volkswagon Vento) जैसी कारों से टक्कर मिलेगी। 

कार की बॉडी सुजुकी के टोटल इफैक्टिव कंट्रोल तकनीक के आधार पर तैयार की गयी है, जो चालक को अत्यंत सुरक्षा प्रदान करेगी। कार पर्ल स्नो वाइट, पर्ल संगरिया लाल, पर्ल मेटालिक डिग्निटी ब्राउन, मेटालिक सिल्की सिल्वर आदि रंगों में उपलब्ध है।

मारुति और इसके वेंडर्स ने इस मॉडल को तैयार करने के लिए 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"