सोनी (Sony) ने एक्सपीरिया (Xperia) श्रेणी में नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है।
कंपनी का दावा है कि सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा (Sony Xperia Z Ultra) दुनिया का सबसे पतला और बड़ा एचडी स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का डिसप्ले लगा है। इसका वजन 212 ग्राम है।
कंपनी का नया स्मार्टफोन जलरोधी (वाटरप्रूफ) और डस्टप्रूफ है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर सीपीयू लगा है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ वीडियो व फोटो के लिए एक्समोर आरएस सेंसर लगा है।
स्मार्टफोन में एलटीई, एनएफसी, वाई-फाई, 3जी, डीएलएनए और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प भी है।
इसकी शुरुआती कीमत 46,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2013)
Add comment