डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (DSP Blackrock Mutul Fund) ने दो अतिरिक्त भुगतान तिथियाँ निर्धारित की हैं।
डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने अपनी नियमित निवेश प्रणाली के तहत यह सुविधा सभी ओपन-एंडेड योजनाओं के लिए शुरू की है। खबरों के अनुसार अब इसके इकाई धारक मौजूदा तारीखों के अलावा अपनी किश्त का भुगतान हर महीने की 5 और 20 तारीख को भी कर सकेंगे। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment