डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (DSP Blackrock Mutual Fund) ने खुले बाजार में 6.46 शेयर बेच दिये हैं।
डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं की ओऱ से डीएसपी ब्लैकरॉक ट्रस्टी (DSP Blackrock Trustee) ने इंडियन टेरेन फैशंस (Indian Terrain Fashions) के ये शेयर बेचे हैं। इससे डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की इंडियन टेरेन फैशंस में हिस्सेदारी 4.92% से घट कर 3.22% (12.20 लाख शेयर) रह गयी है। यह लेन-देन बीएसई पर 202 रुपये प्रति शेयर के भारित औसत मूल्य पर आधारित थी। इस सौदे की कीमत करीब 13.06 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment