हम क्रिप्टो फंड नहीं, ब्लॉकचेन फंड ला रहे हैं : इन्वेस्को (Invesco) के सीईओ सौरभ नानावती से बातचीत
इन्वेस्को कॉइनशेयर्स ग्लोबल ब्लॉकचेन ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स का 24 नवंबर से खुलने वाला एनएफओ टाल दिया गया है। यह फंड ऑफ फंड्स दरअसल इन्वेस्को कॉइनशेयर्स ग्लोबल ब्लॉकचेन यूसीआईटीएस ईटीएफ में निवेश करेगा, जो आयरलैंड से चल रहा ईटीएफ है।