इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) ने इन्वेस्को इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड (Invesco India Equity Savings Fund) नाम से एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
योजना में 25 से 75% पूँजी का निवेश इंडेक्स फ्यूचर्स, स्टॉक फ्यूचर्स, इंडेक्स ऑप्शंस और शेयर ऑप्शन सहित डेरिवेटिव्स में किया जायेगा। इसके अलावा 15 से 40% पूँजी इक्विटी और 10 से 35% पूँजी का निवेश ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में किया जायेगा।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोलों प्लान के साथ इस योजना में ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्प हैं। इन्वेस्को इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा। इसमें एक साल या इससे पहले रिडीम करने या पूँजी निकालने (switched-out) निकालने पर 1% का निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इस फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क निफ्टी इकिवटी सेविंग्स इंडेक्स फंड (NIFTY Equity Savings Index Fund) होगा। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)