महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Mahindra Mutual Fund) ने अपने महिंद्रा म्यूचुअल फंड बढ़त योजना - मल्टीकैप फंड (Mahindra Mutual Fund Badhat Yojana - Multicap Fund) के प्रबंधन में बदलाव किया है।
म्यूचुअल फंड की इस योजना का प्रबंधन अब रतीश वारियर (Ratish Varier) की जगह श्रीनिवासन रामामूर्ति (Srinivasan Ramamurthy) करेंगे। योजना की बाकी विशेषताओं में कोई बदलाव नहीं आयेगा।
बता दें कि श्रीनिवासन रामामूर्ति महिंद्रा म्यूचुअल फंड से जून 2018 में जुड़े हैं। आईआईएम (IIM), कोलकाता के पूर्व छात्र रामामूर्ति महिंद्रा म्यूचुअल फंड से पहले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस और आईआईएफएल कैपिटल में कार्यरत रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)