महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Mahindra Mutual Fund) शुक्रवार 19 अक्टूबर से एक नयी ऋण योजना शुरू करने जा रहा है।
महिंद्रा रूरल भारत ऐंड कंजप्शन योजना (Mahindra Rural Bharat and Consumption Yojana) नामक यह एक ओपन-एंडेड योजना है, जिसमें 02 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये रहेगी। इसमें मुख्य रूप से उन शेयरों में निवेश किया जायेगा, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में आय और खपत में वृद्धि से लाभ होने की उम्मीद है।
इस योजना में 12 महीनों या इससे पहले पूँजी निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। फंड में ग्रोथ और डिविडें दोनों लाभांश रहेंगे। खबरों के अनुसार इस योजना को उच्च जोखिम योजना के रूप में वर्गीकृत किया गया है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)