शेयर मंथन में खोजें

डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) : निश्चित आय प्रमुख पंकज शर्मा ने दिया इस्तीफा

खबरों के अनुसार डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के निश्चित आय प्रमुख पंकज शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।

फंड हाउस ने उनकी जगह सौरभ भाटिया (Saurabh Bhatia) को निश्चित आय प्रमुख नियुक्त किया है। सौरभ जुलाई 2017 में डीएसपी म्यूचुअल फंड में फिक्स्ड इनकम टीम में उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए थे। उनके पास डेब्ट बाजार में 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
पंकज डीएसपी बॉन्ड फंड और डीएसपी क्रेडिट रिस्क फंड के साथ-साथ फंड हाउस के क्लोज-एंडेड डेब्ट फंड और हाइब्रिड फंड का प्रबंधन करते थे। अब इन योजनाओं का प्रबंधन सौरभ भाटिया और लौकिक बागवे करेंगे।
सौरभ भाटिया डीएसपी म्यूचुअल फंड से पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट (HSBC Global Asset Management) और सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (Sahara India Financial Corporation) से जुड़े रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"