शेयर मंथन में खोजें

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बेच कर एचडीएफसी (HDFC Ltd) क्यों खरीदा

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड (PPFAS Mutual Fund) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (सीआईओ) राजीव ठक्‍कर ने निवेशकों और वितरकों एवं सलाहकारों के नाम जारी एक वक्तव्य में बताया है कि हाल में उनके फंड हाउस ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बेच कर एचडीएफसी (HDFC Ltd) क्यों खरीदा है।

राजीव ठक्कर ने इस वक्तव्य में बताया कि कुछ समय पहले हमने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को बेच कर एचडीएफसी लिमिटेड खरीद लिया था। यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि इन दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा पहले ही कर दी गयी है और इनके विलय का अनुपात सबको मालूम है। दोनों एक ही समूह की कंपनियाँ हैं और संबंधित प्राधिकारणों से पहले ही अनौपचारिक अनुमति या सलाह ली गयी थी, इसलिए इन दोनों का विलय होना महज एक औपचारिकता भर रह गया है। आज किसी के पास चाहे एचडीएफसी बैंक के शेयर हों या एचडीएफसी लिमिटेड के, अंततः उसके पास एचडीएफसी बैंक के ही शेयर होंगे।
इन स्थितियों में एचडीएफसी बैंक को बेच कर एचडीएफसी खरीदने के अपने कदम को समझाते हुए राजीव ठक्कर कहते हैं, 'हमारा इरादा एचडीएफसी बैंक के शेयर रखने का है, पर समझदारी उस कंपनी में निवेश करने में है, जो विनिमय अनुपात (एक्सचेंज रेश्यो) के लिहाज से सस्ता है। लेन-देन की लागत (ट्रांजैक्शन कॉस्ट) लगाने के बाद दोनों कंपनियों के शेयर भावों के बीच 3% का अंतर था। इसमें हमारा निवेश लगभग 2,000 करोड़ रुपये (पोर्टफोलिओ का लगभग 8%) का है, और इस बदलाव से संपूर्ण पोर्टफोलिओ पर हमें करीब 60 करोड़ रुपये या 24 आधार अंक (बेसिस पॉइंट) का लाभ मिला है। हालाँकि ऊपर से देखने पर इसके चलते पोर्टफोलिओ में बदलाव (चर्न) बढ़ा हुआ दिखता है, पर हमारे पास अभी भी उसी अंतर्निहित व्यवसाय (अंडरलाइंग बिजनेस) का स्वामित्व है।'
तो कुल मिला कर राजीव ठक्कर की इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि रणनीतिक रूप से दोनों शेयरों के भावों में एक तरह का आर्बिट्राज अवसर देखते हुए पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने उसका लाभ उठाया और इससे करीब 60 करोड़ रुपये कमा लिये। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"