शेयर मंथन में खोजें

आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स सेविंग्स फंड का होगा आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स रिलीफ 96 फंड में विलय

सेबी के नये म्यूचुअल फंड वर्गीकरण मानदंडों का पालन करने के लिए आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स सेविंग्स फंड (Aditya Birla SL Tax Savings Fund) के आदित्य बिड़ला टैक्स रिलीफ 96 फंड (Aditya Birla SL Tax Relief ’96 Fund) में विलय करने का निर्णय लिया है।

ये दोनों फंड कर-बचत योजनाएँ (ईएलएसएस) हैं, जिसमें आय कर के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स घटाया जाता है। विलय योजना 21 मई प्रभावी होगी। आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स रिलीफ '96 फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियों में 80-100%, जबकि डेब्ट और मनी मार्केट उपकरणों में 0-20% निवेश करना जारी रखेगा।
गौरतलब है कि 31 मार्च 2018 को आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स सेविंग्स फंड की एयूएम 26 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला टैक्स रिलीफ 96 फंड की एयूएम 5,523 करोड़ रुपये की रही। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"