कारोबारी साल 2018-19 की पहली तिमाही में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 32.77 लाख नये निवेशकों ने निवेश किया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (ऐम्फी) के आँकड़ों के मुताबिक जून समाप्ति पर 42 म्यूचुअल फंड हाउसों के पास कुल 7,46,24,230 फोलियो हैं। मार्च तक यह संख्या 7,13,47,301 थी। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में कुल 1.6 करोड़ नये निवेशक म्यूचुअल फंड से जुड़े थे, जबकि यह संख्या 2016-17 में 67 लाख और 2015-16 में 59 लाख से अधिक रही थी।
कुल फोलियो में से इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में फोलियो की संख्या 26.41 लाख बढ़ कर 5.62 करोड़, बैलेंस्ड श्रेणी में 1.5 लाख बढ़ कर 60 लाख और वेतन फंडों में 3.6 लाख बढ़ कर 1 करोड़ हो गयी। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)