शेयर मंथन में खोजें

भारत-22 ईटीएफ (Bharat-22 ETF) खरीदेगा 3,000 करोड़ रुपये के शेयर

खबरों के अनुसार भारत-22 ईटीएफ (Bharat-22 ETF) के फंड की चार कंपनियों के खुले बाजार (Open Market) से 2,500-3,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदने की योजना है।

भारत-22 ईटीएफ उन सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 52% या उससे अधिक बनाये रखने के लिए शेयर खरीदेगा, जो एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड का हिस्सा हैं। याद रहे कि भारत-22 ईटीएफ का दूसरा एफएफओ (FFO) गुरुवार को केवल दिन के लिए खुला था।
खबर में कहा गया है कि भारत-22 ईटीएफ का प्रबंधक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) सरकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए खुले बाजार से शेयर खरीदेगा।
बता दें कि गुरुवार को एक दिन के लिए खुले भारत-22 ईटीएफ के दूसरे एफएफओ को 14 गुना से अधिक आवेदन भेजे गये। 3,500 करोड़ रुपये मूल इश्यू के लिए सरकार को एफएफओ में करीब 50,000 करोड़ रुपये के लिए आवेदन मिले, जिसमें सरकार 13,000 करोड़ रुपये अपने पास रखेगी।
फंड की संरचना के आधार पर इससे इंजीनियर्स इंडिया, आरईसी और नाल्को में सरकार की हिस्सेदारी 52% से कम हो जायेगी, जो वे नहीं करनी चाहती। फंड में शामिल 3 गैर-सरकारी कंपिनयों में से एक आईटीसी में भी सरकार ने अब हिस्सेदारी न घटाने के फैसला लिया है। इसका मतलब है कि इन चार कंपनियों के शेयर खरीदे जायेंगे।
(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"