शेयर मंथन में खोजें

कुल एसआईपी (SIP) एयूएम में रेगुलर प्लान एसआईपी की 89% हिस्सेदारी

म्यूचुअल फंडों (Mutual Fund) में रेगुलर प्लान एसआईपी (Regular Plan SIP) के जरिये निवेश में पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

कुल एसआईपी एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) में रेगुलर प्लान एसआईपी की हिस्सेदारी बढ़ कर 89% हो गयी है। एम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर 2019 तक कुल एसआईपी एयूएम 2.89 लाख करोड़ रुपये की है, जिसमें 2.57 करोड़ रुपये रेगुलर प्लान एसआईपी के जरिये आये हैं। वहीं डायरेक्ट प्लान एसआईपी के जरिये 11% (31,673 करोड़ रुपये) पूँजी आयी। डायरेक्ट प्लान की हिस्सेदारी जुलाई में भी 11% ही थी।
पिछले तीन महीनों में कुल एसआईपी एयूएम में 7,815 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिसमें रेगुलल प्लान एसआईपी एसयूएम में 5,810 करोड़ रुपये और डायरेक्ट प्लान एसआईपी एयूएम में 2,004 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
डायरेक्ट प्लान एसआईपी एयूएम में पिछली तिमाही में 7% की दर से वृद्धि हुई है। जानकारों के मुताबिक एम्फी द्वारा अपने अभियान के माध्यम से डायरेक्ट योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जीरोधा (Zerodha), ईटी मनी (ET Money) और पेटीएम (Paytm) जैसी ऐप्प के माध्यम से निवेश में हुई आसानी डायरेक्ट प्लान एसआईपी की तरफ निवेशकों के बढ़ते रुझान के मुख्य कारण हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"