बीते एक-डेढ़ साल में वैसे तो सारे इक्विटी फंडों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
मार्च 2020 में शेयर बाजार बुरी तरह गिरा था, इसलिए वहाँ से सँभलने और फिर बाजार के रिकॉर्ड तेजी पर जाने से तमाम इक्विटी फंडों का एक साल का प्रतिफल (रिटर्न) काफी ऊँचे स्तरों पर दिख रहा है। लेकिन इनमें भी क्वांट स्मॉलकैप फंड ने एक अलग ही चमक दिखायी है और साल भर में इसका एनएवी करीब तिगुना हो गया है। क्या इस फंड की ओर निवेशकों को दौड़ पड़ना चाहिए, या आगे के लिए रहना चाहिए सावधान? देखें माई वेल्थ ग्रोथ (MyWealthGrowth.com) के संस्थापक हर्षद चेतनवाला से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#QuantSmallCapFund #SmallCap #MutualFunds #AMFI #ELSS #Equity #Investments
(शेयर मंथन, 28 जून 2021)