कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव और लॉकडाउन की खबरों के बीच शेयर बाजार में घबराहट है।
सोमवार को सेंसेक्स 48,000 से नीचे आ गया। ऐसे में निवेशकों को अपने संपदा आवंटन में किस तरह का बदलाव करना चाहिए? डेब्ट फंडों और इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में किस तरह का संतुलन बनाया जाये? हर मौसम के लिए बेहतर पोर्टफोलिओ कैसे बने? देखें इन सब बातों पर जेआरएल मनी के सह-संस्थापक विजय मंत्री से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#investment #equity #debt #MutualFunds #JRL_Money #VijaiMantri
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2021)