एसोसिएशन ऑफ म्युचूअल (Association of Mutual Funds in India) यानी एम्फी (AMFI) ने मई महीने के म्युचूअल फंड के आंकड़े जारी किए हैं। मई में पहली बार SIP 20,904 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
मासिक आधार पर दिसंबर में SIP अप्रैल के 20,371 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,904 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं SIP AUM 11.26 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 11.53 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। MF इंडस्ट्री AUM 2.9% बढ़कर 58.91 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 1.9 लाख करोड़ से घटकर 42,295 करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड डेट फंड AUM 14.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 15.12 करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो 18,920 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,697 करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 24.7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 25.4 करोड़ रुपये हो गया है। गोल्ड ईटीएफ (ETF) नेट इनफ्लो 827 करोड़ रुपये रहा है। इंडेक्स फंड्स में नेट इनफ्लो 4490 करोड़ रुपये रहा है। आर्बिट्राज फंड में नेट इनफ्लो 12,758 करोड़ रुपये हो गया है। सेक्टोरल, थीमैटिक फंड्स नेट इनफ्लो 19,213 करोड़ रुपये हो गया है। मई में ओवरनाइट फंड्स नेट इनफ्लो 6,645 करोड़ रुपये रहा है। लिक्विड फंड्स नेट इनफ्लो 25,873 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 10 जून 2024)