अप्रैल में इन 10 लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक पर म्यूचुअल फंड ने जताया भरोसा
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में अप्रैल के महीने में तेज गिरावट देखी गई। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध प्रवाह अप्रैल में घटकर 6,480 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च में 20,534 करोड़ रुपये था। अप्रैल में जोमैटो, नायका समेत अदाणी इंटरप्राइजेज के स्टॉक में म्यूचुअल फंड हाउसों ने भरोसा जताया।