शुक्रवार को समाप्त हुए तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के आईपीओ को 1.88 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया।
इसे 1,71,12,005 शेयरों के कुल ईश्यु साइज के मुकाबले 3,21,39,195 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। योग्य संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 2.16 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 48% और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में इसे 3 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। तेजस नेटवर्क्स के आईपीओ में 250-257 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इससे पहले मंगलवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से करीब 350 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। तेजस उच्च-प्रदर्शन वाले उत्पादों के विकास और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, उपयोगिता कंपनियों, रक्षा कंपनियों और सरकारी संस्थाओं को इनकी बिक्री करती है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment