लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता फ्यूचर सप्लाई चेन (Future Supply Chain) का आईपीओ (IPO) आज से खुल गया है।
निवेशक 08 दिसंबर तक इस में आवेदन कर सकते हैं। कंपनी के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ में 660-664 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है, जिसमें न्यूनतम 22 शेयर और फिर इतने ही शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव भी है। इडेलइवाज फाइनेंशियल सर्विसेज, सीएलएसए इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, आईडीएफसी बैंक , आईआईएफएल होल्डिंग्स और यस सिक्युरिटीज, फ्यूचर सप्लाई चेन आईपीओ की प्रबंधक हैं। बता दें कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment