ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के आईपीओ (IPO) में आवेदन की सलाह दी है।
कोलकाता आधारित निजी क्षेत्र के बंधन बैंक (Bandhan Bank) का आईपीओ (IPO) 15 मार्च यानी कल खुलेगा। बैंक के 4,410-4,470 करोड़ रुपये के इश्यू में 19 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ में 370-375 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। बता दें कि प्रमोटर और प्रमोटर समूहों की बैंक में 89.6% हिस्सेदारी है, जो आईपीओ के बाद 82.4% रह जायेगी। वहीं सारवजनिक हिस्सेदारी इश्यू के बाद 10.4% से बढ़ कर 17.7% होगी। बैंक के इश्यू में 9,76,63,910 नये इक्विटी शेयरों के अलावा इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा 1,40,50,780 और आईएफसी एफआईजी इन्वेस्टमेंट द्वारा 75,65,804 शेयर ऑफर फोर सेल के जरिये बेचे जायेंगे। आईपीओ के बाद बंधन बैंक बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। इसके इश्यू में कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूश्नल सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया मुख्य प्रबंध रहेंगी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बंधन बैंक में निवेश के लिए तर्क दिया है कि इसके संस्थापक, एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष के पास भारतीय माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्रीज में 37 वर्षों का अनुभव है। बैंक के पास 33 राज्यों में 1.2 करोड़ उपभोक्ता आधार के साथ (31 मार्च 2016 तक 67.7 लाख) 887 शाखाएँ और 2,633 सेवा केंद्र हैं। 31 दिसंबर 2017 तक बैंक की कुल एडवांस 24,364 करोड़ रुपये के रहे, जो 31 मार्च 2016 को 15,578.4 करोड़ रुपये की थी। वहीं 33.22% के सीएएसए अनुपात के साथ बैंक की कुल जमा 25,294 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सीएआर 24.85% औऱ आरओई 25.55% रही।
वहीं माइक्रोफाइनेंस ऋणदाता के रूप में, बंधन ने कम जीएनपीए अनुपात को बनाये रखा है, जिसके आगे निम्न स्तर पर रहने की उम्मीद है। एडवांस में बढ़त और देश में माइक्रो फाइनेंस उद्योग के लिए चुनौतियों के बावजूद बंधन बैंक जीएनपीए (आईबीपीसी / असाइनमेंट को छोड़कर) 1.67% बरकरार रखने में कामयाब रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment