बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) को 5,500 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी ने आईपीओ के लिए अप्रैल में आवेदन किया था, जबकि सेबी से इसे 06 जुलाई को "टिप्पणियाँ" (Observations) मिलीं, जो सार्वजनिक इश्यू लाने वाली प्रत्येक कंपनी के लिए जरूरी है। गौरतलब है कि रियल एस्टेट क्षेत्र में लोढ़ा डेवपर्स का इश्यू डीएलएफ (DLF) के बाद सबसे बड़ा है, जिसने 2007 में आईपीओ के जरिये 9,200 करोड़ रुपये जुटाये थे।
लोढ़ा डेवलपर्स के इश्यू में प्रमोटरों द्वारा 1.8 करोड़ शेयरों के ऑफर-फोर-सेल के साथ ही 3,750 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 95 लाख शेयरों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये प्रस्ताविथ इश्यू से इतर 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनायी है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment