खबरों के अनुसार भारतीय ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान की प्रमुख कंपनियों में से एक पेटीएम (Paytm) आईपीओ (IPO) लाने पर विचार कर रही है।
खबर है कि पेटीएम आने वाले 22-24 महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी करेगी।
गौरतलब है कि पेटीएम ने आखरी बार 2018 में वॉरेन बफेट (Warren Buffet) की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) से 30 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया था। इस समय कंपनी का मूल्यांकन 15 अरब डॉलर का हो गया है।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) देश की सबसे अधिक मूल्य वाली स्टार्टअप (Startup) कंपनी है। इसके निवशकों में जापान का सॉफ्टबैंक विजन फंड (SoftBank Vision Fund) और अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) की ऐंट फाइनेंशियल (Ant Financial) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)
Add comment