शेयर मंथन में खोजें

आईपीओ (IPO) लाने पर विचार कर रही है पेटीएम (Paytm)

खबरों के अनुसार भारतीय ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान की प्रमुख कंपनियों में से एक पेटीएम (Paytm) आईपीओ (IPO) लाने पर विचार कर रही है।

खबर है कि पेटीएम आने वाले 22-24 महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी करेगी।
गौरतलब है कि पेटीएम ने आखरी बार 2018 में वॉरेन बफेट (Warren Buffet) की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) से 30 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया था। इस समय कंपनी का मूल्यांकन 15 अरब डॉलर का हो गया है।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) देश की सबसे अधिक मूल्य वाली स्टार्टअप (Startup) कंपनी है। इसके निवशकों में जापान का सॉफ्टबैंक विजन फंड (SoftBank Vision Fund) और अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) की ऐंट फाइनेंशियल (Ant Financial) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"