आज अल्फालॉजिक टेकसिस (Alphalogic Techsys) का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो गया।
बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 91.60 रुपये पर शुरुआत की, जो इसके आईपीओ (IPO) भाव (84 रुपये) के मुकाबले 7.60 रुपये या 9.05% अधिक है। करीब पौने 10 बजे भी यह 91.60 रुपये के भाव पर ही बरकरार है।
बता दें कि अल्फालॉजिक टेकसिस के आईपीओ, जो देश का पहला स्टार्टअप आईपीओ है, को 1.18 गुना आवेदन मिले थे। अल्फालॉजिक टेकसिस का आईपीओ इश्यू 26 अगस्त को खुल कर 28 अगस्त को बंद हुआ। आईपीओ में शेयरों का भाव 84 रुपये रखा गया था।
निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 1,600 शेयरों के लिए आवेदन करना था, यानी एक निवेशक को कम के कम 1,33,400 रुपये का निवेश करना था। इश्यू में 7.36 लाख शेयर बेचे गये।
अल्फालॉजिक टेकसिस जो सेवाएँ देती हैं उनमें मोबाइल ऐप्प डेवलपमेंट, वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट, बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स शामिल हैं। बीते समय में कंपनी अमेरिकी सरकार, मर्क इंडिया, पेबैक कार्ड और भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके की कई अन्य कंपनियों को सेवाएँ प्रदान करती रही है।
वित्त वर्ष 2018-19 की बैलेंस शीट के अनुसार आईटी कंपनी का प्री-इश्यू शुद्ध मूल्य 2.22 करोड़ रुपये है, जबकि इस पर 1.21 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)
Add comment