दिसंबर तक फिर 30,000 पर लौटने की आस : शेयर मंथन सर्वेक्षण
मार्च 2015 में सेंसेक्स ने 30,000 के ठीक ऊपर का शिखर छुआ था। हमारे ताजा सर्वेक्षण में साल 2016 के अंत तक लगभग वहीं वापस लौटने की उम्मीद दिख रही है।
मार्च 2015 में सेंसेक्स ने 30,000 के ठीक ऊपर का शिखर छुआ था। हमारे ताजा सर्वेक्षण में साल 2016 के अंत तक लगभग वहीं वापस लौटने की उम्मीद दिख रही है।
विश्लेषकों ने अपनी उम्मीदें पहले से हल्की जरूर की हैं, लेकिन सर्वेक्षण के औसत अनुमानों से यह लगता है कि 2016 में बाजार एक नया उच्चतम स्तर छू सकता है।
हमने पिछली बार की तरह इस बार भी विश्लेषकों से पूछा कि उन्हें सेंसेक्स 35,000, 40,000 और 50,000 के अगले बड़े लक्ष्यों तक जाने की उम्मीद कब की लगती है।
बाजार में उत्साह कम होने का एक अहम कारण यह भी है कि इस कारोबारी साल में पहली दो तिमाहियाँ कंपनियों की आय के लिहाज से कमजोर रही हैं और तीसरी तिमाही के लिए भी बहुत अच्छी उम्मीदें नहीं हैं।
अनीता गांधी, निदेशक, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स
हमें उम्मीद है कि लंबी अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि बुनियादी ढाँचा और प्रौद्योगिकी में अगले कुछ वर्षों में काफी निवेश होने वाला है।