अर्थव्यवस्था की सेहत से जुड़ी अच्छी बुरी खबरों के बीच अमेरिकी बाजार में कल तेज गिरावट रही।
बेरोजगारी भत्ते के दावेदारों की संख्या में बढ़ोतरी की खबर से अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ खुला। लेकिन घरों की बिक्री बढ़ने की एक रिपोर्ट से बाजार हरे निशान में लौट आया। हालाँकि आखिरी घंटे में उभरी तेज बिकवाली से बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेजेज (Dow Jones Industrial Average) 77 अंक यानी 0.72% की तेज गिरावट रही और यह 10,642 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 7 अंक यानी 0.32% की कमजोरी के साथ 2,327 पर आ गया। एसएंडपी 500 (S&P 500) 9 अंक यानी 0.93% फिसलकर 1125 पर पहुँच गया है।
श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते बेरोजगारी भत्ते के नये दावेदारों की संख्या 12,000 बढ़कर 465,000 हो गयी। अर्थशास्त्रियों ने बेरोजगारी भत्ते के दावेदारों की संख्या घटने का अनुमान जताया था।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिटेलर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में मौजूदा घरों की बिक्री में 7.6% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अगस्त में घरों की बिक्री में 19% की गिरावट आयी थी।
कॉमेक्स (COMEX) पर सोना नए रिकॉर्ड पर पहुँच गया है। सोने का दाम 4.2 डॉलर चढ़कर 1,296.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी आयी है। नाइमेक्स (NYMEX) पर कच्चा तेल 47 सेंट बढ़कर 75.18 डॉलर प्रति बैरल का हो गया। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)
Add comment