उन्होंने एसबीआई (181.15) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 184,185.50,187 और 189 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 176 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने टाटा स्टील(267.55) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 271, 273, 275 और 278 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 259 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 मार्च 2016)
Add comment