उन्होंने भारत फोर्ज (826.70) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 832,834,839 और 846 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 814 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने डॉ.रेड़्डीज(3188.15) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3225, 3249, 3255 और 3270 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3140 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2016)
Add comment