ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए बायोकॉन (Biocon), जस्ट डायल (Just Dial), सुवेन (Suven), टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स (TVS Electronics) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बायोकॉन (479.05) को 490.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 473.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं जस्ट डायल (754.30) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 790.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 735.00 रुपये होगा। सुवेन (195.10) को 204.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 190.00 रुपये का है।
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स (103.20) के लिए राजेश अग्रवाल ने 110.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 99.00 रुपये का है। उन्होंने एनटीपीसी (128.70) को 132.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1127.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)
Add comment