शेयर मंथन में खोजें

राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए एरीज एग्रो (Aries Agro), लुमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एरीज एग्रो(121.35) को 127.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 118.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं लुमैक्स इंडस्ट्रीज (723.75) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 755.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 705.00 रुपये होगा। इंटरग्लोब एविएशन (1071.70) को 1110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 1048.00 रुपये  का है।

मैग्मा फिनकॉर्प (110.05) के लिए राजेश अग्रवाल ने 115.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 107.00 रुपये का है। उन्होंने एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (694.35) को 715.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 683.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 जून 2016)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"