ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए रुषिल डेकॉर (rushil decor), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), फिलिप्स कार्बन (Phillips Carbon), रेमंड (Raymond) और टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने रुषिल डेकॉर(449.70) को 474.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 435.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस (63.70) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 67.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 62.00 रुपये होगा। फिलिप्स कार्बन(152.80) को 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 148.00 रुपये का है।
रेमंड (478.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 500.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 468.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा मेटालिक्स (360.70) को 377.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर349.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment