ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार को एकदिनी कारोबार के लिए ऑलसेक टेक्नोलॉजीज (ALLSEC Technologies), एस्कॉर्ट्स (Escorts), इंगरसोल रैंड (Ingersoll Rand), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और अरविंद इन्फ्रा (Arvind Infra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ऑलसेक टेक्नोलॉजीज(273.50) को 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 265.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं एस्कॉर्ट्स (221.85) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 228.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 218.00 रुपये होगा। इंगरसोल रैंड(680.40) को 710.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 663.00 रुपये का है।
इंडिया सीमेंट्स (111.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 117.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 108.00 रुपये का है। उन्होंने अरविंद इन्फ्रा(98.40) को 104.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 94.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment