ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए कैपिटल फर्स्ट (Capital First), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial), इंडियन ऑयल (Indian Oil), थॉमस कुक (Thomas Cook) और ईआईडी पैरी (EID Parry) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कैपिटल फर्स्ट (595.80) को 620.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 579.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (355.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 365.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 348.00 रुपये होगा। इंडियन ऑयल(473.00) को 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 458.00 रुपये का है।
थॉमस कुक (219.50) के लिए राजेश अग्रवाल ने 225.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 216.00 रुपये का है। उन्होंने ईआईडी पैरी(261.45) को 272.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 255.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment