तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार 22 अगस्त को एकदिनी कारोबार में टाटा स्टील (Tata Steel) , टाटा केमिकल्स (Tata Chemical) और वेदांत (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने टाटा स्टील (392.15) के शेयर भाव में थोड़ी गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 395, 397, 399 और 400 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 387.50 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने टाटा केमिकल्स (543.95) के शेयर भाव में हल्कि गिरावट पर इसे खरीदने के लिए कहा है। इसका लक्ष्य 548, 552, 555 और 557 रुपये रखने के लिए कहा है और इस सौदे में सौदा काटने का स्तर 535.00 रुपये का होगा। वेदांत को भी हल्की गिरावट आने पर खरीदें। इसका लक्ष्य 182.50,184,185 और 186 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 175 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment