तकनीकी विशेषज्ञ आशु कक्कड़ की सलाह है कि आज निवेशकों को टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नॉलॉजीज और विप्रो के शेयर बेचने चाहिए।
टाटा मोटर्स का मौजूदा भाव 650.05 रुपये है। आशु का कहना है कि इसे 644 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचना चाहिए। साथ ही निवेशकों को 652 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखना चाहिए। आशु कक्कड़ की सलाह है कि एचसीएल टेक्नॉलॉजीज शेयर बेचें। एचसीएल टेक्नॉलॉजीज का मौजूदा भाव 339.70 रुपये है। 332 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे बेचें और घाटा काटने का स्तर 342 रुपये है। विप्रो का मौजूदा भाव 647.15 रुपये है। आशु का कहना है कि निवेशकों को इसे 640 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचना चाहिए। घाटा काटने का स्तर 649 रुपये है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment