ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज तकनीकी नजरिये से मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) को खरीदने की सलाह दी है।
साथ ही इसने एचडीआईएल में बिकवाली के लिए कहा है। फर्म का कहना है कि मारुति सुजुकी को आज 1592-1608 रुपये के दायरे में खरीद कर 1638 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1582 रुपये पर रखने का सुझाव दिया गया है।
साथ ही इसका कहना है कि आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 345-350 रुपये पर खरीदारी करके 359 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 342 रुपये का है।
दूसरी ओर एचडीआईएल में बिकवाली की सलाह है। इसे 340-345 रुपये के बीच बेच कर 331 रुपये तक गिरने पर वापस खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 348 रुपये का रखें, यानी अगर यह शेयर इसके ऊपर जाने लगे तो सौदे से निकल जायें। इन शेयरों के बारे में यह सलाह एकदिनी (इंट्राडे) सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment