एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 29 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial), सन टीवी (Sun TV), गोदावरी पावर (Godawari Power), एस्ट्रल पॉली (Astral Poly) के शेयर खरीदने और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इडेलवाइज फाइनेंशियल (150.90) को 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 144.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सन टीवी (531.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 555.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 514.00 रुपये होगा। गोदावरी पावर (211.00) को 222.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 204.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एस्ट्रल पॉली (1084.40) को 1,125.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1050.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा पावर (70.95) को 68.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 73.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment