रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (20 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ऐस्ट्रल (Astral Ltd) और बाटा इंडिया (Bata India Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corp Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज ऐस्ट्र्रल का स्टॉक 1917-1931 रुपये के दायरे में बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 1873 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1953 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1903 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 253-255 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 262 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 252 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 257 रुपये था।
आज बाटा इंडिया के स्टॉक को 1691-1703 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया गया है। इसके लिए 1652 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1722 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1678 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2023)
Add comment