चालू वित्त वर्ष के दौरान सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) से 20% सार्वजनिक खरीद का लक्ष्य 38 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसयू) ने हासिल कर लिया है।
यह जानकारी आज केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दी गयी। श्री मिश्र ने इस नीति की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देश में एमएसएमई एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उनके मंत्रालय ने 10 मार्च, 2016 को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें केंद्रीय पीएसयू को उन एमएसएमई के लिए ‘पूर्व अनुभव एवं पूर्व टर्नओवर’ के मानकों में ढील देने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सीपीएसयू को एमएसएमई से 20% वार्षिक खरीद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रियता के साथ आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि कारोबार में और ज्यादा सुगमता सुनिश्चित करने के लिए उनके मंत्रालय ने अक्टूबर, 2015 में एमएसएमई के लिए उद्योग आधार ज्ञापन, ऑनलाइन पंजीकरण लांच किया है। अल्पावधि में ही 3.8 लाख से ज्यादा उद्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) दाखिल किये जा चुके हैं। उपर्युक्त बैठक में 44 सीपीएसयू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान 20% खरीद लक्ष्यों को हासिल करने से जुड़े मुद्दों पर रोशनी डाली गयी और इन्हें हासिल करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2016)