नवंबर 2017 के लिए 8.4% आईआईपी (भारतीय औद्योगिक उत्पादन) की विकास दर शानदार रही।
जीएसटी की शुरुआती समस्याएँ लगभग खत्म होने से उद्योग में वापस तेजी के साथ विकास होने लगा है, जिससे आने वाली तिमाहियों में इस क्षेत्र में विकास दर के औऱ बढ़ने की उम्मीद है।
आईआईपी दर नवंबर 2016 में 5.1% के मुकाबले नवंबर 2017 में 8.4% रही और इस दौरान सभी उपयोग आधारित क्षेत्रों में शानदार तेजी रही। जैसे कि गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में 23%, इन्फ्रा/निर्माण वस्तु क्षेत्र में 13.5% और कैपिटल गुड्स में 9.4% की बढ़त हुई, जो कि काफी आशाजनक है। हमारा मानना है कि यह वृद्धि आने वाले समय में निवेश चक्र के लौटने की ओर इशारा है।
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा किये जाने वाले गतिशील सुधारों के भी बेहतर परिणाम अब नजर आने लगे हैं। ऐसे में आने वाले समय में हमें सरकार की ओर से व्यापार करने को आसान बनाने और देश भर में श्रम कानूनों के सिंगल यूनिफॉर्म कोड के एकीकरण से और भी कई आर्थिक सुधारों की उम्मीद है।
अनिल खेतान, अध्यक्ष, पीएचडी चेंबर
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)