कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते बेंचमार्क सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली थी। उतार-चढ़ाव भरे दौर के बाद निफ्टी 0.97% नीचे आ गया, जबकि सेंसेक्स 760 अंक नीचे आ गया।
क्षेत्रों में आईटी सूचकांक में सर्वाधिक नुकसान रहा, इसमें 5% की गिरावट आयी, जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक ने 3% की तेजी दर्ज की गयी। सप्ताह के दौरान, करेक्शन के बाद बाजार को 23050/76200 के स्तर पर समर्थन मिला और इसने तीव्र वापसी की। हालाँकि, एक बार फिर इसमें उच्च स्तरों पर मुनाफा वसूली दिखायी दी।
बाजार ने हाल ही में साप्ताहिक चार्ट पर दोजी स्टार संरचना बनायी है, जो निरंतर जारी बिकवाली पर संभावित रोक का इशारा करती है। इस पैटर्न में आरंभिक मूल्य और समापन मूल्य लगभग समान रहते हैं, जो बताता है कि क्रेता और विक्रेता अभी अनिश्चितता में हैं।
इस तरह की बनावट अक्सर मौजूदा समय में नीचे की ओर गति के संभावित रूप से कमजोर होने का इशारा करती है, जो दर्शाता है कि अगले कदम से पहले 23500/77500 से ऊपर का उलटफेर या 23500 और 23000 के बीच कंसोलिडेशन चरण हो सकता है।
तेजड़ियों के लिए 23500/77500 मुख्य प्रतिरोध स्तर की तरह काम करेंगे। इस स्तर के ऊपर हमें 23850/78500 और 24100/79250 या 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के स्तर तक पुलबैक तेजी का विस्तार देखने को मिल सकता है।
दूसरी तरफ, 23000/76000 के स्तर मुख्य समर्थन क्षेत्र की तरह काम करेंगे। इस स्तर के नीचे बाजार 22600/75800 के स्तर पर हल्के समर्थन के साथ 22200/73500 के स्तर तक फिसल सकते हैं।
बैंक निफ्टी के लिए, ये जब तक 49000 के स्तर के नीचे कारोबार करेगा, कमजोर का रुझान जारी रह सकता है। नीचे की तरफ ये 47500-46500 के स्तरों को छू सकता है। हालाँकि, अगर ये 49000 का स्तर तोड़ कर ऊपर निकलता है, तो इसके 49700/50000 का स्तर छूने की संभावना काफी बढ़ जायेगी। 50000 के स्तर के ऊपर बंद होने पर हमें 51000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment