शेयर मंथन में खोजें

2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) में 6% की बढ़ोतरी

खबरों के अनुसार 2018 में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) या एफडीआई में 6% की बढ़ोतरी की हुई।

खबरों में यूएन (UN) की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि 2018 में देश में 42 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया। रिपोर्ट के अनुसार मैनुफैक्चरिंग, कम्युनिकेशन और वित्तीय सेवाओं में अच्छी पूँजी आयी, जिससे एफडीआई में बढ़ोतरी हुई। साथ ही क्रॉस-बॉर्डर विलय और अधिग्रहण गतिविधियों से भी एफडीआई को सहारा मिला।
इससे पहले 2017 में देश में विदेशी निवेश में 7% की गिरावट देखने को मिली थी। व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन विश्व निवेश रिपोर्ट 2019 (United Nations Conference on Trade and Development World Investment Report 2019) में एक खास बात सामने आयी है कि पूरे दक्षिण एशिया में 54 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया। यानी पूरे दक्षिण एशिया का 77% विदेशी निवेश केवल भारत में ही आया।
यूएन की रिपोर्ट में 2017-18 के लिए भारत को एफडीआई पूँजी के लिए शीर्ष 20 मेजबान अर्थव्यवस्थाओं में भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में एफडीआई 1.5 लाख करोड़ डॉलर के मुकाबले 13% घट कर 1.3 लाख करोड़ डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"