जुलाई 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 4.3% रही।
इससे पहले जून में यह 1.2% और मई में 4.6% रही थी। वहीं जुलाई 2018 में आईआईपी बढ़ने की दर 6.5% रही थी।
गुरुवार को जारी किये गये आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में नरमी देखी गयी। जुलाई में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 4.2% रही, जो पिछले साल इसी महीने में 7% रही थी।
जुलाई महीने में अलग-अलग क्षेत्रों पर नजर डालें तो खनन क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले साल जुलाई में 3.4% के मुकाबले बढ़ कर 4.9%, प्राथमिक वस्तु उत्पादन 6.8% से घट कर 3.5% और पूँजीगत वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि दर 2.3% से घट कर (-)7.1% रह गयी।
इसके अलावा उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि दर 14% से जबरदस्त गिरावट के साथ (-)2.7% रह गयी। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)