शेयर मंथन में खोजें

छह महीने सिकुड़ने के बाद लगातार दूसरे महीने आईआईपी (IIP) में बढ़ोतरी

अर्थव्यवस्था की गतिविधियों में तेजी या सुस्ती के संकेतक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अक्टूबर महीने में बढ़त दर्ज की गयी है।

इससे पहले सितंबर महीने में भी इसमें तेजी देखी गयी थी। हालाँकि उससे पहले लगातार छह महीनों तक औद्योगिक उत्पादन में सिकुड़न दर्ज की गयी थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) की ओर से आज शुक्रवार को जारी आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2020 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) दर 3.6% रही। इससे पहले सितंबर में यह 0.5% की दर से बढ़ी थी।
ताजा आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2020 में विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) की वृद्धि दर 3.5%, जबकि विद्युत उत्पादन (Electricity Output) की बढ़ोतरी दर 11.2% रही। हालाँकि खनन क्षेत्र (Mining Sector) में इस दौरान 1.5% की सिकुड़न देखी गयी। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"