गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना का शुभारंभ किया है।
इस परियोजना के तहत गोदरेज प्रॉपर्टीज की सब्सीडियरी गोदरेज प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट (Godrej Projects Development) ने एक निजी सोसाइटी के पुनर्विकास के लिए एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत मुंबई के मलाड की निजी सोसाइटी सुंदर संगम कॉ-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (Sundar Sangam Co-operative Housing Society) का पुनर्विकास किया जायेगा।
यह परियोजना 1.3 एकड़ क्षेत्र में फैली है। इस परियोजना के तहत मौजूदा 118 सदस्यों का भी पुनर्वास किया जायेगा।
यह परियोजना मुंबई के एस.वी रो़ड पर पश्चिमी उपनगरों के केंद्र में स्थित है और सुंदर नगर का ही एक हिस्सा है जो कि अपनी लेआउट योजनाओं के लिए लोकप्रिय है। यहाँ से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.19% की कमजोरी के साथ 531 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)