गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने मुंबई में एक नयी पुनर्विकास परियोजना का शुभारंभ किया है।
इस परियोजना के तहत गोदरेज प्रॉपर्टीज की सब्सीडियरी गोदरेज रिडेवलेपर्स मुंबई (Godrej Redevelopers Mumbai) मुंबई के चेंबूर इलाके में निजी सोसाइटी सहाकर नगर विभाग-2 फेडरेशन का पुनर्विकास करेगी।
इस परियोजना में 200 सदस्यों की छह को-ऑपरेटिव सोसाइटी का पुनर्विकास कार्य किया जायेगा।
यह परियोजना 3.9 एकड़ क्षेत्र में फैली है। इस परियोजना के 750,000 वर्ग फुट क्षेत्र में 2, 2.5 और 3 बीएचके के आधुनिक आवासीय अपार्ट्मेंट्स का विकास किया जायेगा।
गौरतलब है कि चेंबूर में गोदरेज प्रॉपर्टीज की यह दूसरी पुनर्विकास परियोजना है, इससे पहले मार्च 2012 में कंपनी ने 18 आवासीय इमारतों के पुनर्विकास संबंधी योजना पर काम किया था।
गुरुवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.19% की कमजोरी के साथ 531 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2013)