सरकार ने मक्खन, घी और बटर ऑयल के आयात शुल्क को बढ़ा दिया है। सरकार ने मक्खन, घी और बटर ऑयल का आयात शुल्क को 10% बढ़ा कर 40% कर दिया है। साथ ही सरकार ने भरोसा दिया है कि आगे भी ऐसे कदम उठाये जायेंगे जिससे घरेलू उत्पादकों के हितों की रक्षा की जा सके। वैश्विक स्तर पर जिसं के बाजारों में गिरावट जारी है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। इसलिए सरकार ने घरेलू जिंस बाजार को वैश्विक प्रभाव को बचाने के लिए आयात शुल्क बढ़ा दिया है ताकि घरेलू उत्पादकों कम नुकसान हो। अभी तक मक्खन, घी और बटक ऑयल पर 30% आयात शुल्क लगता था जो अब 10% बढ़ कर 40% कर दिया गया है। यह फैसला दुग्ध उत्पादकों की अपील पर किया गया है। जिन्होंने शुल्क के माध्यम से सुरक्षा की माँग की थी। (शेयर मंथन, 6 अक्टूबर 2015)