खाद्य वस्तुओं के महंगी होने के कारण सितंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज हुई है। सितंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति 4.41% दर्ज हुई है। जो अगस्त माह में 3.74% थी हालाँकि पिछले वर्ष के सितंबर माह की तुलना में अभी भी खुदरा महंगायी दर कम है पिछले वर्ष की सितंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 5.63% रही थी। आँकड़ो के अनुसार खाद्य पदार्थों में 4.29% की वृद्धि दर्ज हुई है। जिस कारण सितंबर में खुदरा मुद्रस्फीति में बढ़त दर्ज हुई है। दाल दलहन में सर्वाधिक 29.76% की तेजी आयी है। इसके अलावा दूध एवं दुग्ध उत्पाद में 5.05%, पान एवं तंबाकू उत्पाद में 9.35%, अनाज एवं उत्पाद 1.38% तेल एवं वला में 3.61% फलों की कीमतों में 0.94% और माँस एवं मछली में 5.59% की तेजी दर्ज हुई है। हालाँकि कुछ खाद्य पदार्थों जैसे चीनी में 12.91% की गिरावट अयी है। सब्जियों की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। (शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)